Muzaffarpur 25 September : बिहार विश्वविद्यालय में 12 वर्षों बाद 23 सितंबर को शांतिपूर्ण B.R.A. Bihar University Senate Election संपन्न हुआ। प्रोफेसर प्रमोद कुमार और SC कैटेगरी से भारत भूषण विजयी हुए। ओबीसी और जनरल कैटेगरी में गिनती जारी, डॉक्टर रिजवी और डॉक्टर जयकांत के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर।
Bihar University Senate Election
बिहार विश्वविद्यालय में 12 वर्षों बाद सीनेट चुनाव शांतिपूर्ण 23 सितम्बर को संपन्न हुआ है जिसके फोटो की गिनती समाचार लिखे जाने तक जारी है.

बिहार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के उत्कृष्ट विद्वान प्रोफेसर प्रमोद कुमार चुनाव जीत गए हैं साथ ही हुई SC कैटेगरी उम्मीदवार भारत भूषण भी चुनाव जीत गए हैं. शाम के 6:00 बजे किसी कारणवश गिनती रोक दी गई थी. इसके बाद डॉ प्रमोद कुमार और डॉक्टर प्रफुल्ल होम्योपैथिक के सफल होने की सूचना मिली.

शाम 6:00 बजे तक ओबीसी केटेगरी का फर्स्ट राउंड पूरा हुआ था और जनरल कैटेगरी की गिनती भी शुरू नहीं हुई थी. इसी बीच खबर मिली दो उम्मीदवार में कड़ी टक्कर थी जिनका नाम है श्री टुनटुन और श्री धर्मेंद्र. आर्कषित वर्ग के उम्मीदवार डॉक्टर संजय कुमार सुमन RDS कॉलेज के विजयी हुए हैं वही रेशमा सुल्तान भी चुनाव जीत गई हैं. डॉ रेशमा सुल्तान ओबीसी कैटेगरी में चुनाव जीती हैं. डॉ रेनू बाला के भी जीते जाने की खबर है. इनके साथ-साथ डॉक्टर साजिदा अंजुम भी चुनाव जीत गई हैं.
B.R.A. Bihar University Senate Election शांतिपूर्ण संपन्न https://t.co/BxyDvNrI9l pic.twitter.com/3p5FCjiNnX
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 23, 2024
जनरल कैटेगरी में RDS कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉक्टर रिजवी और एलएस कॉलेज के डॉक्टर जयकांत में मुकाबला जारी है. डॉ धर्मेंद्र विजय डॉक्टरविजेंद्र झा के बीच मुकाबला अभी-अभी समाप्त हुआ है उन दोनों में कौन जीते रहे हैं इसका समाचार कुछ क्षण में ही प्राप्त हो जाएगा.
अभी अभी समाचार मिला है डॉ विजेंद्र झा जितने के कगार पर है .
और अभी अभी जीतने की पुस्टि भी हो गई.
श्री धर्मेंद्र कुमार चौधरी और श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन के बीच कड़ा मुकाबला रहा पर जीत श्री धर्मेंद्र की हुई.
एसटी- उम्मीदवार रवि कुमार चुनाव जीत गए हैं.
कांटे की टक्कर में अंततः लंगट सिंह कॉलेज के डॉ जयकांत सिंह की जीत हुई .उनका मुकाबला RDS कॉलेज के डॉ रज़वी से हुआ.
Final Results of the Senate Election
सामान्य :-
- रेणु बाला
- साजिदा अंजुम
- उदय कुमार
- विजयेन्द्र झा
- जयकांत सिंह
ओबीसी- - संजय सुमन
- रेशमा सुल्ताना
एससी- - भरत भूषण
एसटी- - रवि कुमार
Come back for updates…..

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।