Begusarai 15 September : बेगूसराय में हुई नेशनल हाईवे पर लगातार फायरिंग में बड़ी कामयाबी, पुलिस को मिला गोली का खोखा. इस बड़ी कामयाबी से पुलिस खोजेगी अपराधियों को.पता चलेगा किस तरह के हथियार का उपयोग हुआ है.फोरेंसिक विभाग की टीम जाँच कर रही है और भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है टीम.

इस बीच संदिग्धों की तस्वीर से भी एक खुलासा हुआ है.बछवाड़ा के एक बड़े अपराधी के रूप में पहचान हुए है एक बाइक पर पीछे बैठे अपराधी. यह रामलोचन राय उर्फ़ लूसकी सिंह बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पंचायत सदस्य के पुत्र का हत्यारा भी है और फरार चल रहा है.
Begusarai Firing : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बढ़ते अपराध से भटकाने वाला बयान – GoltooNews https://t.co/W75B4fEWDI #Begusarai #NitishKumar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 14, 2022
#begusarainews #begusaraifiring #crimenews #Biharcrimenews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।