Muzaffarpur 21 November : अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय स्थित रवि नंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग Chess Competition का आयोजन शुरू हो गया हैं।
अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग Chess Competition
गुरुकुल के संस्थापक एवं प्रतियोगिता निदेशक अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बोचहां विधायक अमर पासवान, एसएसबी कमांडर रजनीश मोरल, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर एवं शतरंज की चाल चलकर विधिवत शुभारंभ किया।
आयोजन सदस्य विनय कुमार ने बताया कि कुल 30 जिलों के 225 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विश्व जूनियर खिलाड़ी, एशियन स्कूल विजेता, एशियन क्वालीफ़ायर, राष्ट्रीय विजेताओं, राज्य विजेताओं सहित लगभग 75 से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी सम्मिलित हो रहें हैंI इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर, फिडे आर्बिटर सहित आधा दर्जन से ऊपर सीनियर नेशनल आर्बिटर(अंपायर) सम्मिलित हो रहें हैंI
Muzaffarpur Cricket League में भारती क्लब की धमाकेदार जीत https://t.co/CpZZHg0vIQ #Muzaffarpur pic.twitter.com/oUDfGxTpES
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 21, 2024
प्रतियोगिता 9 चक्रों में आयोजित होगी एवं 3 पुरुष तथा 3 महिला कुल 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय अमेच्योर प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त अवसर पर दर्जनों सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।