Muzaffarpur 20 April : Bihar Government बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह ने लंगट सिंह कॉलेज का दौरा किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के आग्रह पर पधारे श्री दीपक कुमार सिंह का कॉलेज परिसर में औपचारिक स्वागत किया गया. प्राचार्य प्रो राय ने अपर मुख्य सचिव को कॉलेज द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा उत्तम अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधिया सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे प्रयासो से अवगत करवाया.

लंगट सिंह कॉलेज और चाणक्य IAS Academy के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग – GoltooNews https://t.co/JDYxb0ivBl #Muzaffarpur #goltoonews #iasacedemy pic.twitter.com/e306COcKUk
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 19, 2023
श्री दीपक कुमार सिंह ने कॉलेज द्वारा नैक मूल्यांकन से संबंधित की जा रही तैयारी का जायजा लिया तथा उसे और प्रभावशाली बनाने के लिए संबंधित दिशा निर्देश भी दिए. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपर मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग का कॉलेज के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

प्रो राय ने अपर मुख्य सचिव के साथ बिहार में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति तथा हो रहे सुधार पर मंत्रणा करते हुए कुछ उसके लिए कुछ सुझाव भी दिए.

मौके पर प्रो एन के अग्रवाल , एसडीओ श्री ज्ञान प्रकाश जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रो राजीव कुमार, प्रो जयकांत सिंह, प्रो जफर सुलतान, प्रो राजीव झा, डॉ विजय कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
#universitynews #muzaffarpur #news
B.R. Ambedkar Bihar University अंबेडकर जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा – GoltooNews https://t.co/xgOv9I6oNa #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/kimwi3Bt7X
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 20, 2023