बिहार में पुलिस की कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत के बाद बवाल,
कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया गया
बिहार के बेतिया में डीजे बजाने वाले आरोपित व्यक्ति की मौत हो गई है. मौत पुलिस हिरासत में हुई है. शनिवार दोपहर पुलिस ने एक डीजे बजाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया थाने ले गई और उसके 3 घंटे बाद उसकी मृत्यु हो जाती है. बिहार के बेतिया के बलथर थाना के आर्यानगर में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.
40 वर्षीय अनिरुद्ध यादव जो आर्यनगर के निवासी स्वर्गीय राम बालकयादव के पुत्र, को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गई डीजे बजाने के आरोप में. पुलिस वालों पर आरोप है पुलिस की पिटाई से अनिरुद्ध यादव की मौत हुई है. मौत की खबर आनन-फानन में फैल गई. मौत की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोश इतना भयंकर था कि थाना को भी आग के हवाले कर दिया गया. कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस को अपनी रक्षा में हवा में गोलियां भी चलानी पड़ेगी.

अनिरुद्ध यादव की मौत की खबर फैलते बलथर थाना को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया थाने में तोड़फोड़ की और बाद में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस कर्मी जान बचा खेतों में भागे. पुलिस कर्मियों की खतों में दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई. कुछ देर पहले तक बलथर थाने के आसपास भीड़ जमा थी.

भारत नेपाल सीमा से सटे बेतिया जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर बलथर थाने में होली के दिन डीजे वाली गाड़ी को चलाने वाले अनिरुद्ध यादव को हिरासत में लिया गया. होली के दिन आर्या नगर के कुछ लोग ही डीजे बजा रहे थे इसी दौरान बीडियो और सीओ पहुंचे और डीजे को जप्त कर थाना भेजा. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की. लोगों का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही अनिरुद्ध की मौत हुई है. पुलिस हिरासत में पुलिस कस्टडी में मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए, थाने को घेर लिया और जमकर बवाल काटा.
Earthquake News : कश्मीर से जापान तक भूकंप के झटके 7.3 Magnitude Earthquake Hits Japan – GoltooNews https://t.co/lOrLRegWZU
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 16, 2022
घटना के बाद बेतिया के वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.कई थानों की पुलिस जमा हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाए.
#BiharNews #BettiahNews #Balthar

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।