Muzaffarpur 26 November : आज B.R.A. Bihar University के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का आरंभ विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नीलम कुमारी के स्वागत भाषण से हुआ. प्रोफेसर कुमारी ने भारतीय संविधान को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए उसकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया.
Bihar University में संविधान दिवस समारोह
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ आरपी राही जी ने भारतीय संविधान @77 पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संविधान और संविधानवाद की महत्ता पर प्रकाश डाला. भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया और संविधान सभा की बहसों का जिक्र करते हुए इस विश्व का सर्वोत्त्कृष्ट संविधान बताया और यह भी कहा कि संविधान निर्माण के समय से ही भारतीय जनमानस में इस संविधान की स्वीकार्यता प्रबल रही जिसके कारण भारतीय लोकतंत्र निरंतर सुदृढ़ होता गया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता B.R.A. Bihar University के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने किया और संविधान की विशिष्टताओं की चर्चा करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि इसे स्वयं के आचरण में समावेश करना नितांत आवश्यक है तभी संविधान का लक्ष्य सही अर्थों में पारित होगा. अधिकार के साथ कर्तव्यों को उसी अनुपात में प्राथमिकता देना अनिवार्य है.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के नगर विधायक श्री रंजन कुमार मुख्य अतिथि रहे जो इस राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र भी रहे. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज वह सामान्य नागरिक से नगर विधायक केवल भारतीय संविधान में वर्णित व्यक्ति के अधिकारों की गारंटी के कारण बन सके हैं. उन्होंने भारत की समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता देने पर बल दिया.
सामाजिक विज्ञान संकाय के शंकायअध्यक्ष प्रोफेसर आर के चौधरी ने विद्यार्थियों को संविधान को पढ़ने उसे सच्चे अर्थों में समझाने पर बल दिया. इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर विपन कुमार राय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमर बहादुर शुक्ला ने किया.
SKJ Law College मुजफ्फरपुर में संविधान दिवस : सामाजिक न्याय और समानता पर केंद्रित कार्यक्रम https://t.co/3QcMJX1Hbl#Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/L7Bzhjf7Gb
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 26, 2025
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों में डॉक्टर कांतेश कुमार, डॉ भारती सेहता,डॉ रक्षा सिंह, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एनपी चौधरी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार ओझा, प्रोफेसर उपेंद्र मिश्रा, प्रोफेसर विकास नारायण उपाध्याय, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग का अध्यक्ष, शिक्षक गण, शोधार्थी, छात्र-छात्राओं और गैर शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति रही.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।