Bihar University News अतिथि प्राध्यापकों ने निकाला शांतिपूर्ण पैदल मार्च

Advertisements

Muzaffarpur 11 May : Bihar University News अपनी मांगों के समर्थन में अतिथि प्राध्यापकों ने निकाला शांतिपूर्ण पैदल मार्च।

Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march-संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर


*लगभग 200 से अधिक अतिथि प्राध्यापकों का जत्था एलएस कॉलेज परिसर से पैदल मार्च करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर सभा की।
*लगभग सौ की संख्या में उपस्थित महिला अतिथि प्राध्यापकों ने कहा कि हिंदी के अतिथि प्राध्यापकों को सेवा मुक्त कर दिए जाने से सभी महिला अतिथि प्राध्यापक मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रहे हैं। यदि उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

Guest professors took out a peaceful march-संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर
Guest professors took out a peaceful march-संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर

एक महीने पूर्व रिक्त सीटों के रहते हुए हिंदी विषय में अतिथि प्राध्यापकों को पद मुक्त कर दिया गया था। इस संदर्भ में उन्हें पुनः बहाल करने के लिए संघ के द्वारा कुलपति से वार्ता की गई थी। कुलपति ने आश्वासन दिया था कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिथि प्राध्यापकों को नियम सम्मत पुनः बहाल करने की प्रक्रिया की जाएगी। देर होने से अतिथि प्राध्यापकों ने आंदोलन के प्रथम दिन विश्वविद्यालय बंद करा दिया था। आंदोलन के दूसरे दिन आज विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अतिथि प्राध्यापकों द्वारा शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला गया।

Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march


संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों के मामले में कुलसचिव से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि अतिथि प्राध्यापक की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय तेजी से प्रक्रिया कर रही है। कमेटी बना दी गई है जो अपना काम कर रही है। जल्द ही हटाए गए हिंदी के अतिथि प्राध्यापकों को बचे रिक्त सीटों पर नियमानुसार पुनः बहाल कर दिया जाएगा। कुलपति के आते ही इस संदर्भ में अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी।

Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march

डॉ ललित किशोर ने बताया कि कुलपति महोदय के आते ही संघ का शिष्टमंडल हिंदी विषय में हटाए गए सभी अतिथि प्राध्यापकों की पुनः बहाली के लिए कुलपति से सकारात्मक वार्ता करेगा तथा इसके साथ ही यूजीसी के पत्र के आलोक में 20% अतिरिक्त सीट बढ़ाने के लिए भी आग्रह करेगा। ज्ञात हो कि इस संदर्भ में 1 महीने पूर्व ही कुलपति को प्रतिवेदन दिया जा चुका है।

Guest professors took out a peaceful march
Guest professors took out a peaceful march


*संघ के पदाधिकारी डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ गुंजन कुमार, डॉ मणिभूषण ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि अतिथि प्राध्यापकों के संदर्भ में अधिसूचना निकलने तक संघ द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।


पैदल मार्च में डॉ सरिता, डॉ मीनाक्षी, डॉ प्रिया, डॉ ममता, डॉ अंगूर कुमारी, डॉ पल्लवी, डॉ सोनी, डॉ गायत्री, डॉ जागृति,डॉ नाहिद, डॉ स्वाति, डॉ पूजा, डॉ मंजूश्री, डॉ मीनू मनोहर, डॉ नीलू, डॉ अनीमा, डॉ दिनेश, डॉ अपूर्व, डॉ भानु, डॉ विपिन, डॉ रवि भूषण, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

#universitynews #muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top