Muzaffarpur 19 August : Bihar University News बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय ने निरिक्षण का दौर चल रहा है। बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन प्रो मुमताजुद्दीन ने शनिवार को आरडीएस कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय के सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षा के संचालन का अवलोकन किया। शिक्षकों एवं वर्ग में छात्रों की उपस्थिति, लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास, बगीचा, सेमिनार एवं सभा हॉल, इंडोर स्टेडियम, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब की स्थिति और आधारभूत सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल की।
Bihar University News हर हाल में छात्रों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित हो:- डॉ. मुमताजुद्दीन
उन्होंने वर्ग में उपस्थिति और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रयास करने का सुझाव भी दिया। कहा कि हर हाल में प्रति महीने 75% छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह नैक मूल्यांकित कॉलेज है। इस कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र प्रयासरत रहते हैं।
शिक्षक भी सिलेबस के अनुसार अपने आप को तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में अग्रणी भूमिका निभायें। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सेमिनार, डिबेट, वर्कशॉप के साथ-साथ खेल के लिए कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
Bihar University News सेवा नवीनीकरण को लेकर https://t.co/N7uBoG8vb5 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 18, 2023
प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा
प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार, राज भवन, व विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ग में अनुपस्थित रह रहे छात्रों की सूची बनाकर फोन और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इसके बाद भी लगातार अनुपस्थित रह रहे छात्रों का नामांकन भी रद्द करने की पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दिए गए सुझाव पर अमल किया जाएगा।
#biharuniversitynews #rdscollege #Muzaffarpur