Bihar University Psychology Department में होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारी समिति की समीक्षा बैठक

Advertisements

Muzaffarpur 26 August : 28 से 30 अगस्त तक Bihar University Psychology Department में “ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी: ब्रिजिंग माइंड्स, कल्चर, इनोवेशन एंड इट्स इंपैक्ट”विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा।

Bihar University Psychology Department

इस अवसर पर रजिस्ट्रेशन व सर्टिफिकेट समिति, वेलकम व रिसेप्शन समिति, तकनीकी समिति, प्रोग्राम मैनेजमेंट समिति, फूड समिति, सलाहकार समिति व स्पेशल स्टूडेंट वालंटियर समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। समिति के कन्वेनर ने कॉन्फ्रेंस की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की।
विभागाध्यक्ष व सेमिनार संयोजक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस सेमिनार में सेंटर फ्रैकोस मिनिकोवॉसका, पेरिस के विद्वान मनोवैज्ञानिक प्रो सत्येन झा और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेरोना, इटली के प्रोफेसर डॉ मार्टा मिलानी तीन दिनों तक कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा लेंगे।

Bihar University Psychology Department

डॉ गुप्ता ने बताया कि इनके अलावा एमजीआइ विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो गिरीश्वर मिश्र, बीएचयू वाराणसी से प्रो तुषार सिंह, आईआईटी गुवाहाटी से प्रो नवीन कश्यप तीन दिनों तक सेमिनार के शैक्षणिक सत्र को संबोधित करेंगे।

कॉन्फ्रेंस में मुख्य विषय ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी, क्रॉस कल्चरल एंड इंडीजीनस साइकोलॉजी, मेंटल हेल्थ, मनोवैज्ञानिक शोध, कम्युनिटी साइकोलॉजी, न्यूरो साइकोलॉजी, जेंडर एंड सोशल चेंज और अप्लाइड साइकोलॉजी पर विस्तार से चर्चा होगी।

शोधर्थियों द्वारा पेपर प्रस्तुति हेतु सौ से ज्यादा शोध पत्र जमा हुए हैं। देशभर के विश्वविद्यालय से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में लगभग तीन सौ शोधार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

तैयारी समिति की बैठक में कॉन्फ्रेंस की सह-संयोजक प्रो आभा रानी सिन्हा, डॉ विकास कुमार, डॉ तूलिका, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ अफरोज, डॉ ललित किशोर, आइशा झा, आदित्य गौरव, सना परवीन, तन्नु कुमारी, शिवानी कुमारी, गुंजा कुमारी, अस्मिता, पूर्णिमा, प्रबोधी, बंदना, रागिनी, श्रीमती कविता, जितेंद्र कुमार ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top