Bihar University मनोविज्ञान शोधार्थियों के लिए प्री-पीएचडी लेक्चर सीरीज़ का समापन

Advertisements

Muzaffarpur 2 August : Bihar University मनोविज्ञान विभाग में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क मनोविज्ञान के शोधार्थियों के लिए तीन दिनों से चल रहे लेक्चरर सीरीज का अंतिम दिन था।आज दो पालियों में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग

प्रथम पाली में प्रोफेसर जयमंगल देव, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग,कौलेज औफ कौमर्स , आर्ट्स एंड साइंस, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना, ने शोधार्थियों को “अनुसंधान प्रस्ताव लेखन” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग
Bihar University मनोविज्ञान शोधार्थियों के लिए प्री-पीएचडी लेक्चर सीरीज़ का समापन

द्वितीय पाली में डा. सौरभ राज, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग,रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर , ने “सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकी प्रविधियां” पर प्रस्तुत किया।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग

इससे पूर्व के दो दिनों में डा आनंद प्रकाश दुबे, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग,राम दयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर,और डॉ सारिका चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग,रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने भी विभिन्न शोध विषयों पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष ने सभी रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया।कोर्स समन्वयक डॉ तुलिका सिंह ने विषय प्रवेश कराया।

Bihar University मनोविज्ञान विभाग


इस अवसर पर विभाग के डॉ विकास कुमार, डॉ सुनीता कुमारी और डॉ आभा रानी सिन्हा मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top