Muzaffarpur 26 August : मुजफ्फरपुर के युवा स्केटर्स ने धनबाद स्थित GD Goenka Public School में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित CBSE East Zone Roller Skating Championship 2025 सीबीएसई ईस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर शहर और स्कूलों का नाम रोशन किया।
CBSE East Zone Roller Skating Championship


- माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, बोचहा के हर्षित राज ने 500+D प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत गति और दृढ़ संकल्प के बल पर स्वर्ण पदक जीता। उनके इस प्रदर्शन ने स्कूल और शहर को गौरवान्वित किया।
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, तुर्की, मुजफ्फरपुर के अनुपम कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।
- वहीं एशली गुप्ता ने अंडर-9 आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 1000 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया।

टीम के कोच अंकित कुमार और रौशन कुमार तथा टीम मैनेजर राहुल चौरसिया ने कहा कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम हैं। साथ ही यह उनके स्कूलों और प्रशिक्षकों के सहयोग का भी प्रतिफल है।
इन युवा खिलाड़ियों की सफलता ने न सिर्फ़ शहर का नाम ऊँचा किया है, बल्कि साथ ही यह उम्मीद भी जगाई है कि भविष्य में वे राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगे।
Bihar University Convocation भव्य दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया संबोधन https://t.co/00NxdPqHlm @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/YOFzpWVYs4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 25, 2025