Headlines

Chess Championship एलएस कॉलेज इंटर बैच शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन

Chess Championship ls college Chess Championship ls college
Advertisements

Muzaffarpur 4 May : Chess Championship आज दिनांक 4 मई 2023 को 12:15 अपराहन में महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के द्वारा किया गया.

Chess Championship
Chess Championship L.S.College

प्रतिभागियों को शुभकामना- प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय

सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि मूल्यवान जीवन कौशल सिखाने का एक साधन है जो उन्हें भविष्य की सफलता के लिए स्थापित करेगा. शतरंज में एक गहन बौद्धिक चुनौती शामिल है जो छात्रों के दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है. प्रो राय ने कहा शतरंज फैसले लेने की क्षमता का भी विकास करता है और सोचने की क्षमता को नए आयाम तक ले जाता है. इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ एस एन अब्बास , डॉ इम्तियाज, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, सहित महाविद्यालय के खेलप्रेमी शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे.

बालक वर्ग – क्वार्टर फाइनल खिलाडी

प्रथम एवं द्वितीय चक्र का मैच को खेल कर बालक वर्ग में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मैच के लिए प्रवेश किया.
१. गौतम कुमार
२. रूपक कुमार
३. विवेक कुमार
४. अक्षय कुमार
५. अर्पित करन
६. अभय कुमार रजक एवं
७. ऋषि कुमार

महिला वर्ग – क्वार्टर फाइनल खिलाडी


साथ ही महिला वर्ग में प्रथम उर्वशी द्वितीय स्थान पर खुशी रानी तथा तृतीय स्थान नरगिस खातून ने प्राप्त किया।

Chess Championship
Chess Championship L.S. College

बालक वर्ग के बचे मैच दिनांक 6 मई 2023 को दोपहर 12:00 बजे से होगी। क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को समय पर आने को कहा अन्यथा उनके विरुद्ध वाक ओभर देकर विपक्षी खिलाड़ी को अगले चक्र में प्रवेश दे दिया जाएगा।

#chess #lscollege #muzaffarpur #news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *