Muzaffarpur 28 April : Chess Championship मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आगामी 06-07 मई, 2023 को जिला स्तरीय- “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप” जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 आयोजित किया जाएगा।

आगामी दिनांक 06-07 मई, 2023 को स्थानीय मिठनपूरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप” जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 आयोजित किया जाएगा।
Muzaffarpur Cricket League भारती जूनियर की लगातार तीसरी जीत। – GoltooNews https://t.co/BHkhWZWDK0 #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/ydBaTlnfPW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 27, 2023
उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार, आयोजन अध्यक्ष एवं संजय वर्मा, आयोजन सचिव के साथ अजय कुमार एवं अभिजीत कुमार को आयोजन सदस्य बनाया गया है। उक्त बात की जानकरी संघ के सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा दिया गया।
#chess #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।