Headlines

Cluster-Level Sports Competition खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, कटरा में हुआ सफल आयोजन

Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन
Advertisements

Katra, Muzaffarpur 30 September : मेरा युवा भारत मुजफ्फरपुर और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से Cluster-Level Sports Competition क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन 29-30 सितंबर को रा. कृ. +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरई, कटरा में किया गया। कटरा, औराई और गायघाट के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन

Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन

मेरा युवा भारत, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन 29-30 सितम्बर को रा. कृ +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेरई, कटरा में किया गया। प्रतियोगिता में कटरा, औराई एवं गायघाट प्रखंड के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।

Cluster-Level Sports Competition
Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन

परिणाम इस प्रकार रहे:

फुटबॉल (पुरुष वर्ग): विजेता – संतोष फिजिकल अकादमी, उपविजेता – हनुमान नगर कटरा।

रिले रेस (बालक वर्ग, 4×100 मीटर): प्रथम – विवेकानंद बॉयज़, द्वितीय – औराई, तृतीय – गायघाट।

रिले रेस (बालिका वर्ग, 4×100 मीटर): प्रथम – हनुमान नगर कटरा, द्वितीय – धनौरा कटरा, तृतीय – संतोष फिजिकल अकादमी।

कबड्डी (बालिका वर्ग): विजेता – हनुमान नगर कटरा, उपविजेता – उपविजेता – धनौरा की टीम।

बैडमिंटन (बालिका वर्ग): विजेता – नंदिनी, उपविजेता – विशाखा।

बैडमिंटन (पुरुष वर्ग): विजेता – चंदन कुमार, उपविजेता – आदर्श कुमार।

Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन
Cluster-Level Sports Competition कटरा में हुआ सफल आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. केशव किशोर सिंह (पूर्व जिला परिषद, पूर्व मुखिया, प्रोफेसर) ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही, विक्की कुमार (एसएचओ, हथौरी थाना) एवं मनीष कुमार (एसआई, हथौरी थाना) ने भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि “बच्चों को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और पढ़ाई व खेल दोनों के बीच संतुलन बनाकर भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए।”

यह आयोजन मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक रोहन कुमार सिंह एवं शिवांशु सिंह के प्रयासों से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *