ग्राम पंचायत राज बरा जगरनाथ मुशहरी मुखिया पति प्रकाश चन्द्र यादव पर अपराधियों द्वारा हत्या के नियत से किए गए फायरिंग के विरोध में मुसहरी मुखिया संघ की अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में मीटिंग भगत सिंह स्मारक स्थल जीरो माइल चौक पर हुआ .
Muzaffarpur 4 December : मुशहरी मुखिया पति फायरिंग के विरोध में मुखिया संघ की बैठक में मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग.
दिनांक 4 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत राज बरा जगरनाथ मुशहरी मुखिया पति प्रकाश चन्द्र यादव पर अपराधियों द्वारा हत्या के नियत से किए गए फायरिंग के विरोध में मुसहरी मुखिया संघ की अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में मीटिंग भगत सिंह स्मारक स्थल जीरो माइल चौक पर हुआ जिसमें मुशहरी मुखिया संघ मुसहरी के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि इस घटना को घोर निंदा करते हुए मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान व जिला प्रशासन महोदय से 5 सुत्री मांग की संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया.
Crime News : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़ मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली – GoltooNews https://t.co/6NOtJsgjLa #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 3, 2022

मांग का प्रस्ताव
1 मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जाए एवं उनके परिवारों की अविलंब सुरक्षा मुहैया कराया जाए ।
2 सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि को अभिलंब आर्मस का लाइसेंस निर्गत किया जाए ।
3 जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए।
4 सभी पंचायतों में रात्रि गस्ती की व्यवस्था की जाए
5 मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.
विधानसभा कुढ़नी मतदान की तैयारियां पूरी, नियंत्रण कक्ष तैयार, एक नजर पाबंदियों पर, बिना चेहरा मिलान के मतदान नहीं – Chunav चुनाव https://t.co/hcVUaNjZYM #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 4, 2022
उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व मुखिया अमितेश कौशिक , अरविन्द कुमार सिंह, मुखिया पति मो एनायत , मुकेश कुमार साहनी मुखिया प्रतिनिधि, तरूण पासवान , उदय चौधरी,सोनी कुमारी ,भुषण सिंह , पंकज कुमार, अभय कुमार, मुकेश सहनी अशोक कुमार साहनी, राजगीर पासवान, उपेन्द्र कुमार पासवान, संजीव कुमार, सुरेन्द्र दास राजकिशोर सहनी उपरोक्त जनप्रतिनिधि मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता मीटिंग में शामिल थे. सभी जानकारियां उदय चौधरी मुखिया प्रहलादपुर मुशहरी द्वारा दी गई.
#Muzaffarpur #News #Crime

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।