Crime News : मुशहरी मुखिया पति फायरिंग के विरोध में मुखिया संघ की बैठक

Advertisements

ग्राम पंचायत राज बरा जगरनाथ मुशहरी मुखिया पति प्रकाश चन्द्र यादव पर अपराधियों द्वारा हत्या के नियत से किए गए फायरिंग के विरोध में मुसहरी मुखिया संघ की अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में मीटिंग भगत सिंह स्मारक स्थल जीरो माइल चौक पर हुआ .

Muzaffarpur 4 December : मुशहरी मुखिया पति फायरिंग के विरोध में मुखिया संघ की बैठक में मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग.
दिनांक 4 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत राज बरा जगरनाथ मुशहरी मुखिया पति प्रकाश चन्द्र यादव पर अपराधियों द्वारा हत्या के नियत से किए गए फायरिंग के विरोध में मुसहरी मुखिया संघ की अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में मीटिंग भगत सिंह स्मारक स्थल जीरो माइल चौक पर हुआ जिसमें मुशहरी मुखिया संघ मुसहरी के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि इस घटना को घोर निंदा करते हुए मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान व जिला प्रशासन महोदय से 5 सुत्री मांग की संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया.

मांग का प्रस्ताव

1 मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जाए एवं उनके परिवारों की अविलंब सुरक्षा मुहैया कराया जाए ।

2 सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि को अभिलंब आर्मस का लाइसेंस निर्गत किया जाए ।
3 जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए।
4 सभी पंचायतों में रात्रि गस्ती की व्यवस्था की जाए
5 मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव पर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.

उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व मुखिया अमितेश कौशिक , अरविन्द कुमार सिंह, मुखिया पति मो एनायत , मुकेश कुमार साहनी मुखिया प्रतिनिधि, तरूण पासवान , उदय चौधरी,सोनी कुमारी ,भुषण सिंह , पंकज कुमार, अभय कुमार, मुकेश सहनी अशोक कुमार साहनी, राजगीर पासवान, उपेन्द्र कुमार पासवान, संजीव कुमार, सुरेन्द्र दास राजकिशोर सहनी उपरोक्त जनप्रतिनिधि मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता मीटिंग में शामिल थे. सभी जानकारियां उदय चौधरी मुखिया प्रहलादपुर मुशहरी द्वारा दी गई.

#Muzaffarpur #News #Crime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *