Muzaffarpur 23 February : डॉ टीके डे के परीक्षा नियंत्रक बनाए जाने परअतिथि प्राध्यापक संघ ने हर्ष व्यक्त किया. यू एमआई एस समन्वयक डॉ टीके डे के परीक्षा नियंत्रक बनाए जाने पर अतिथि प्राध्यापक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।

अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि डॉ टीके डे ने यू एम आई एस समन्वयक के रूप में काफी बेहतर काम किया है, उनके परीक्षा नियंत्रक बनने से परीक्षा व्यवस्था में काफी सुधार की उम्मीद है। संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति भी आभार प्रकट किया है।
वार्षिक पत्रिका वैशाली से लंगट सिंह कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों की सृजनात्मक क्षमता के विकास में मदद मिलेगी- प्रो. ओमप्रकाश रायhttps://t.co/3TCFJSH3Mp#Muzaffarpur #lscollege pic.twitter.com/814IMDd0YX
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 23, 2023
बधाई देने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ नितेश कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज, डॉ रंजीत कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बिपिन कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ मयंक, डॉ हफीज, डॉ नीरज आदि मौजूद थे।
#brabu #biharuniversity #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।