Muzaffarpur 27 November : बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) दिनेश चंद्र राय ने 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली East Zone Inter University Volleyball प्रतियोगिता की तैयारियों का तिरहुत कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन में निरीक्षण किया। कुलपति ने चल रहे कार्यों का जायज़ा लेते हुए आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
East Zone Inter University Volleyball & Sports Calendar
बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली इस East Zone Inter University Volleyball प्रतियोगिता में 52 टीमों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है। इसमें 800 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है, साथ ही कोच और मैनेजर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय,कुलानुशासक डॉ बीएस राय,कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा,विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ अशोक कुमार शाह, खेल समन्वयक श्री महेंद्र प्रसाद के साथ-साथ महाविद्यालय के शासी निकाय सदस्य व सं सचिव श्री मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह,प्रो ओंकेशवर कुमार,प्रो दिनेश श्रीवास्तव,प्रो रंजन कुमार, विनय कुमार, अजिताभ, संजय कुमार,ऋतुराज आदि लोगों की उपस्थिति रही।
बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय Sports Calendar
विश्वविद्यालय द्वारा नया स्पोर्ट्स कैलेंडर भी जारी किया गया, जिसमें 11 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथियाँ निर्धारित की गई हैं—
- इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता
- तारीख: 28–29 नवंबर
- स्थान: आर.डी.एस. कॉलेज
- टीम एंट्री की अंतिम तिथि: 28 नवंबर
- एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला वर्ग)
- स्थान: एल.एस. कॉलेज
- तारीख: 4 दिसंबर
- एंट्री की अंतिम तिथि: 24 नवंबर
- महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
- स्थान: आर.बी.एस. कॉलेज
- तारीख: 8–9 जनवरी
- एंट्री की अंतिम तिथि: 3 जनवरी
- पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता
- स्थान: एल.एस. कॉलेज
- तारीख: 11–14 जनवरी
- एंट्री की अंतिम तिथि: 5 जनवरी
Hon'ble VC Prof. Dinesh Chandra Rai took stock of the ongoing preparations for the East Zone Inter-University Volleyball Competition (December 10-14) and issued necessary directives for the successful execution of the event at Tirhut College. @DineshCRai @GovernorBihar @AIUIndia pic.twitter.com/gzVn2YAj2n
— B. R. Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur (@brabu_ac_in) November 27, 2025
कुलपति प्रो. राय ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रतियोगिताओं को उच्च स्तर पर संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।