Muzaffarpur 28 November : बीआरएबीयू के मेजबानी में आयोजित होने वाले East Zone Volleyball ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह प्रतियोगिता 10 से 14 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें 53 विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी।
East Zone Volleyball
कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने आयोजन स्थल का दौरा कर सभी चीज़ों का बारीकी से जायजा लिया। कुलपति प्रो. राय ने एक-एक व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप हो। किसी भी प्रतिभागी टीम को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता न केवल बीआरएबीयू बल्कि पूरे बिहार के लिए एक गौरव का विषय है।

कुलपति प्रो. राय ने विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति में आए ऐतिहासिक सुधार पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति में बहुत सुधार हुआ है। पिछले साल, लगभग दो दशक के लंबे अंतराल के बाद विश्वविद्यालय को East Zone Volleyball की मेजबानी मिली थी, और यह लगातार दूसरा वर्ष है जब हमें इतने बड़े अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिला है।

प्रो. राय ने खेल को बढ़ावा देने वाली नीतियों की सराहना करते हुए कहा, “आज देश के खिलाड़ी सभी खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में भी ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी प्रोत्साहन योजनाओं और एशिया कप जैसे सफल आयोजनों ने युवाओं को खेल की तरफ तेज़ी से आकर्षित किया है। यह सफलता भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसी प्रेरणादायक नीतियों और बिहार सरकार की खेल प्रोत्साहन नीतियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है।
National Wrestling Competition में मुजफ्फरपुर के आयुष मनस्वी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे https://t.co/tef6mZBwNy #Muzaffarpur #wrestling pic.twitter.com/1P3XGOgkfF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 28, 2025
53 विश्वविद्यालयों की टीमें और लगभग 750 प्रतिभागी 9 दिसंबर को मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे, जिनके लिए ठहरने, भोजन और अभ्यास की सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
मौके पर प्रॉक्टर प्रो. बीएस राय, रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, डॉ संजय सिन्हा ,डॉ अशोक कुमार साह, डॉ नवीन कुमार, डॉ मनीष कुमार,महेंद्र प्रसाद, रविशंकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।