Headlines

नगर पंचायत चुनाव के पहले दौर के नामांकन की समाप्ति

Advertisements

Muzaffarpur 20 September : बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव की स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होते जा रही है. नगर पंचायत चुनाव के पहले दौर के नामांकन की समाप्ति हो गई है. मैदान में 621 से प्रत्याशी हैं नगर पंचायत चुनाव में.

पहले चरण के लिए सकरा, बरूराज, सरैया, मीनापुर साहेबगंज के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. कुल 52 प्रत्याशी हैं मुख्य पार्षद के लिए पांच नगर पंचायतों में 621 प्रत्याशी मैदान में जोर आजमाइश करेंगे. नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा मीनापुर नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के लिए 14 उम्मीदवार हैं.


सोमवार 19 सितंबर प्रथम चरण के नामांकन की अंतिम तिथि थी. सरैया उप मुख्य पार्षद के 17 प्रत्याशी हैं. सरैया नगर पंचायत के कुल 66 उम्मीदवारों में 17 उप मुख्य पार्षद के प्रत्याशी हैं. बरुराज नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद के 15, सकरा में 12, मीनापुर में 12, और तुर्की में सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं. नगर पंचायत चुनाव में 503 उम्मीदवार हैं पार्षद पद के लिए. जिसमें 147 बलराज में है, मीनापुर नगर पंचायत 125. सरैया 85, सकरा 77, तुर्की 69 प्रत्याशी हैं.

#nagarpanchayatchunav #election #panchayatchunav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *