ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur फाइनल 23 अप्रैल को

Advertisements

Muzaffarpur 20 April : ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur फाइनल 23 अप्रैल को, पहली बार मुजफ्फरपुर में गुलाबी गेंद क्रिकेट टूर्नामेंट.

ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur

दिनांक 16 अप्रैल 2024 से दिनांक 23 अप्रैल 2024 तक ETC CRICKET GROUND मुशहरी, मुजफ्फरपुर में गुलाबी गेंद और उजले ड्रेस में U-17 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । ईस टूर्नामेंट में शहर की 6 टीम खेल रही । सभी लीग मैच और सेमीफाइनल हो चुका है।

ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur
ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur

6 टीमों के नाम

1.बबलू XI
2.महेश्वर फाऊंडेशन
3.प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी
4.स्कूल औफ क्रिकेट
5.यंग राइडर जुनियर
6.सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी

ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur
ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur

लीग मैच का परिणाम

पहले लीग मैच में
स्कूल औफ क्रिकेट ने यंग राइडर जुनियर को 2 रन से पराजित किया । इस मैच के प्लेयर औफ द मैच सौरभ को दिया गया।

दूसरे लीग मैच में
सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी ने प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया इस मैच के प्लेयर औफ द मैच आदित्य राज को दिया गया।

तीसरे लीग मैच में
महेश्वर फाऊंडेशन ने प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया।
इस मैच के प्लेयर औफ द मैच उत्सव को दिया गया।

चौथे लीग मैच में
बबलू XI ने स्कूल औफ क्रिकेट को 62 रन से पराजित किया। ईस मैच के प्लेयर औफ द मैच आशुतोष को दिया गया।

ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur
ETC T-20 U-17 Cricket Tournament Muzaffarpur

पांचवें लीग मैच में
महेश्वर फाऊंडेशन ने
सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी को सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैच के प्लेयर औफ द मैच रुपेश को दिया गया।

छठे लीग मैच में
बबलू XI ने यंग राइडर को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैच के प्लेयर औफ द मैच अयान राज को दिया गया।

Cricket Tournament Muzaffarpur

निम्नलिखित 4 टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाया ।

महेश्वर फाऊंडेशन
बबलू XI
प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी
स्कूल औफ क्रिकेट

पहले सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में
महेश्वर फाऊंडेशन ने स्कूल औफ क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर इस मैच के प्लेयर औफ द मैच अंश को दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में
बबलू XI ने प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी को 44 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर इस मैच के प्लेयर औफ द मैच अयान राज को दिया गया।


आयोजक विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की फाइनल मैच दिनांक 23 अप्रैल 2024 को महेश्वर फाऊंडेशन बनाम बबलू XI खेला जाएगा। फाइनल मैच से पहले महिला क्रिकेट का आयोजन होना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top