Muzaffarpur 25 November : Muzaffarpur Kabaddi क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रमंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता तिरहुत प्रमंडल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया और जिले का मान बढ़ाया।
Muzaffarpur Kabaddi क्लब द्वारा सम्मान
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा अंतर प्रमंडलीय कबड्डी बालक अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का आयोजन दिंनाक 19 से 22 नवंबर तक लखीसराय मे किया गया था।
जिसमे अंडर 19 वर्ग मे तिरहुत प्रमंडल ने विजेता एवं अंडर 14 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर Muzaffarpur Kabaddi क्लब के द्वारा स्थानीय लंगट सिंह महाविद्यालय के कबड्डी ग्राउंड मे आज दिन्नाक 25 नवंबर को मेडल लाये खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह, पूर्व सचिव विनोद गुप्ता एवं महेंद्र कुमार शारीरिक शिक्षक के द्वारा किया गया।इस मौके पर क्लब के कोच अभिषेक कुमार ने बताया कि अंडर 19 की टीम ने मुंगेर प्रमंडल को 50-43 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया वही अंडर 14 मे पटना प्रमंडल को कड़े मुकाबले मे 34-30 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Muzaffarpur Football League बैरिया फुटबॉल क्लब फाइनल में https://t.co/C1drHzM2yE #Muzaffarpur #football pic.twitter.com/63fcnq4tlB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 25, 2025
इस मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों एवं उनके कोच अभिषेक कुमार एवं अंकित कुमार की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से तिरहुत प्रमंडल एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया। इसी प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बिहार राज्य टीम का गठन किया जायेगा।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।