Advertisements
Muzaffarpur 19 November :
मुजफ्फरपुर सरैयागंज सूतापट्टी के पास भीषण आग
महाराजा स्वीट्स के सामने वाली गली के दो मजिले मकान में लगी है भीषण आग. संकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुँचने में परेशानी हो रही है. आग के करोणों का खुलासा नहीं हुआ है. शार्ट सर्किट या गैस सिलिंडर से आग लगने की आशंका है. मौके पर भड़ी भीड़ जमा हो गई है. वीडियो बनेानेवाले ज्यादा दिखे और मदद करने वाले कम.

मौके पर पहुँच चुकी है दमकल.
#muzaffarpur