Headlines

सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में GD Mother International School चैंपियन

GD Mother International School
Advertisements

Muzaffarpur 3 August : GD Mother International School की अंडर-14 बालक बास्केटबॉल टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सीबीएसई क्लस्टर (बिहार-झारखंड रीजन) बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह टूर्नामेंट 29 जुलाई से 2 अगस्त तक विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार और झारखंड के कुल 24 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

GD Mother International School

फाइनल मुकाबले में जी.डी. मदर स्कूल की टीम ने ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कड़े संघर्ष में 58-47 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब आयुष कुमार सिंह को मिला। टीम की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।

GD Mother International School
GD Mother International School

विद्यालय के निदेशक श्री पंकज कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टीम के कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शुरू से ही दमदार रहा।

GD Mother International School


विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कोच रणप्रताप जयसवाल एवं टीम मैनेजर कल्पना सिंह की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

GD Mother International School
GD Mother International School

प्राचार्या नीलम सिंह ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व है। टीम के लौटने पर सभी खिलाड़ियों का विद्यालय में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक इंचार्ज यशोदानंदन झा, रुपाली मजूमदार, सविता अंबास्था, वैशाली चौधरी सहित सभी शिक्षकगणों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *