Muzaffarpur 3 August : GD Mother International School की अंडर-14 बालक बास्केटबॉल टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सीबीएसई क्लस्टर (बिहार-झारखंड रीजन) बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह टूर्नामेंट 29 जुलाई से 2 अगस्त तक विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार और झारखंड के कुल 24 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
GD Mother International School
फाइनल मुकाबले में जी.डी. मदर स्कूल की टीम ने ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कड़े संघर्ष में 58-47 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब आयुष कुमार सिंह को मिला। टीम की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।


विद्यालय के निदेशक श्री पंकज कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टीम के कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शुरू से ही दमदार रहा।

विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कोच रणप्रताप जयसवाल एवं टीम मैनेजर कल्पना सिंह की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।


प्राचार्या नीलम सिंह ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व है। टीम के लौटने पर सभी खिलाड़ियों का विद्यालय में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।
Tirhut College of Physical Education में पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती #Muzaffarpurhttps://t.co/Fie1WHtNPp pic.twitter.com/KTjH1unEnW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 3, 2025
इस अवसर पर ब्लॉक इंचार्ज यशोदानंदन झा, रुपाली मजूमदार, सविता अंबास्था, वैशाली चौधरी सहित सभी शिक्षकगणों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।