Kathmandu 28 August : अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त Gurukul Chess Academy मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी आदर्श राज ने काठमांडू, नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में बेस्ट अनरेटेड का खिताब हासिल किया।
Gurukul Chess Academy के आदर्श राज को अंतर्राष्ट्रीय खिताब
गुरुकुल के संस्थापक सह प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 9 चक्रों की बाजी खेली गई जिसमें आदर्श राज ने 1800 रेटिंग औसत के ऊपर से खेलते हुए 5 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों को एवं एक अनरेटेड खिलाड़ी को हराते हुए कुल 6 अंक अर्जित किए।

आदर्श के इस उपलब्धि से उनकी रैपिड रेटिंग 1800 से ऊपर खुलने की संभावना है। प्रतियोगिता में आदर्श राज विभिन्न आयु वर्गों में भी प्रथम स्थान पर रहें परंतु एक खिलाड़ी को एक पुरस्कार नियम के तहत बेस्ट अनरेटेड का खिताब दिया गया। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं कैश प्राइज मिला।

19th National Floorball Championship 2025-26 मुजफ्फरपुर के तिरहुत कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन में होगा. https://t.co/3crqOLpLf7 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/rnr4r2eKDV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 28, 2025
आदर्श राज ने अपने इस सफलता के पीछे बांद्रा प्रखंड के मढ़ैया निवासी अपने पिता दीपक प्रसाद सिंह, माता मीरा कुमारी एवं गुरुकुल शतरंज अकादमी के प्रशिक्षक अभिषेक सोनू का हाथ बताया है। इस उपलब्धि पर मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन, गुरुकुल शतरंज अकादमी के संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, सचिव शिवानी कर्ण, कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका सहित सभी सदस्यों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।