Muzaffarpur 28 September : पटना में 27-28 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में Gurukul Chess Academy के पांच खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उपविजेता व विजेता ट्रॉफी जीतीं। समायरा, आदर्श राज, रयान अनवर और राजीव रंजन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अकादमी और खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
Gurukul Chess Academy पांच खिलाड़ियों ने जीती ट्रॉफी
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त क्वींस गैंबिट चेस एकेडमी, पटना द्वारा 27 से 28 सितंबर तक आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में गुरुकुल चेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु वर्गों में ट्रॉफी जीतीं।


गुरुकुल चेस एकेडमी के संस्थापक अभिषेक सोनू ने जानकारी दी कि—
- अंडर-7 बालिका वर्ग में समायरा ने उपविजेता ट्रॉफी जीती।
- अंडर-13 बालक वर्ग में आदर्श राज ने उपविजेता ट्रॉफी हासिल की।
- अंडर-13 बालक वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी रयान अनवर ने द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त की।
- रेटिंग वर्ग बिलों 1700 में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी राजीव रंजन ने चौथे स्थान पर रहकर पुरस्कार जीता।
- अंडर 11 बालिका वर्ग में वान्या श्रीवास्तव को उप विजेता ट्रॉफी मिला।
SKJ Law College में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा पर कविता पाठ https://t.co/wEIvPvpFAi #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/t34vPKp5oF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 27, 2025
गुरुकुल चेस एकेडमी के इस सामूहिक प्रदर्शन पर संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, विजय कुमार यादव, अशोक झा, विष्णु यादव, सचिव शिवानी कर्ण, कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका, संतोष कुमार, दीपक प्रसाद सिंह, डॉ. अनवर हुसैन, डॉ. अनंत प्रकाश, चंदन कर्ण, अविनाश मोनू सहित अनेक सदस्यों व दर्जनों खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।