Bihar University News हिंदी विषय के प्राध्यापक जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों को

Advertisements

292 हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों को मिलेंगे। 61 हिंदी के प्राध्यापक बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे।

Muzaffarpur 5 November : 292 हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों को मिलेंगे।
61 हिंदी के प्राध्यापक बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे।

Social media image of BRAB University


बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग अभी राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक के 292 रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार ले रहा है। आयोग के अध्यक्ष राजवर्धन आजाद की अध्यक्षता में पांच बोर्ड द्वारा यह साक्षात्कार बुद्ध मार्ग स्थित आयोग कार्यालय में लिया जा रहा है। 3 से 8 नवंबर तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में 777 अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। 293 चयनित हिंदी प्राध्यापकों में से 61 हिंदी के प्राध्यापक बिहार विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे।


वहीं बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में विगत 3 वर्षों से 392 अतिथि प्राध्यापक विभिन्न विषयों में अपनी सेवा दे रहे हैं। अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि अपनी सेवा नियमितीकरण को लेकर अतिथि प्राध्यापक लगातार संघर्ष कर रहे हैं।जल्द ही सरकार से सीधी वार्ता करेंगे। अपनी मांगों को मनवाने के लिए पटना में जरूरत पड़ी तो तेज आंदोलन भी करेंगे।

अतिथि प्राध्यापकों की राज्य समिति जल्द ही पटना में बैठक कर वार्ता एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। मौके पर महासचिव डॉ राघव कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ बिरजू कुमार सिंह, सचिव डॉ नितेश कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अफरोज, डॉ गुंजन, डॉ रवि भूषण, डॉ विपिन आदि ने भी संघर्ष हेतु अपनी सहमति जताई।

#universitynews #biharuniversity #news #biharnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top