Muzaffarpur 8 April : International Rapid Chess में मुजफ्फरपुर के होनहार अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने एक बार फिर अपने कौशल का लोहा मनवाया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के कटनी में आयोजित कटनी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के बिलों 1900 रेटिंग वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।
International Rapid Chess

अभिषेक ने प्रतियोगिता के दौरान कई कड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कटनी के गौरेश कुमार सोम, सागर की अनुकृति यादव, कटनी के अविरल तिवारी, उदयपुर के लव अग्रवाल, कटनी के आयुष पटनायक एवं हर्षित श्रीवास्तव को हराया। वहीं जबलपुर की आद्या धुर्वे के साथ उनका मुकाबला ड्रॉ रहा।
उनकी इस उपलब्धि पर गुरुकुल परिवार के संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, विजय कुमार, चंदन कर्ण, विष्णु यादव, अविनाश मोनू, कृष्ण गोपाल, अमन सिंह, मनीष कुमार सहित कई सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
13 वर्षीय अनुष्का ने रूस Karate World Cup में रजत पदक https://t.co/QNs14VD2T3
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 7, 2025
इस शानदार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अभिषेक सोनू जैसे युवा खिलाड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास से किसी भी मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर और बिहार के लिए यह गर्व का क्षण है।