Muzaffarpur 21 June : International Yoga Day के अवसर पर आज भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा) एवं मुजफ्फरपुर जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद मार्केट स्थित एम्बेसी होटल के सभागार में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।
International Yoga Day


कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई, जिसके बाद योग प्रार्थना के साथ योग सत्र का आरंभ किया गया। योग अभ्यास का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिससे पूरे आयोजन में एक आध्यात्मिक और देशभक्ति का वातावरण बना रहा।

योग शिविर का कुशल संचालन श्रेया श्रुति एवं श्रावणी श्रुति (जिला योग संघ) द्वारा किया गया, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक सभी प्रतिभागियों से करवाया।

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सचिव डा. मुकुंद, वित्त सचिव संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव सुधीर कुमार सिंह, डा. एच.एन. भारद्वाज, डा. एन.के.पी. मिश्रा, डा. शोभा रानी, डा. ललन तिवारी, अखिलेश कुमार, ई. राम कुमार शर्मा, जिला योग संघ के सचिव अभय कुमार, बिनोद नन्दे, श्री खरे जी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
MDDM College, मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया https://t.co/XsYx6BXqwP #YogaDay #yoga @DineshCRai pic.twitter.com/xwmqQLRqLU
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025
इस आयोजन का उद्देश्य आमजन में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजकों ने सभी को नियमित योग करने का संदेश भी दिया।
आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से किया गया एवं योग की शुरुआत योग प्रार्थना से किया गय और समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया ।
You may also like tor read…