International Yoga Day पर भारत विकास परिषद एवं जिला योग संघ द्वारा योग शिविर का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 21 June : International Yoga Day के अवसर पर आज भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा) एवं मुजफ्फरपुर जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद मार्केट स्थित एम्बेसी होटल के सभागार में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।

International Yoga Day

International Yoga Day
International Yoga Day पर भारत विकास परिषद एवं जिला योग संघ द्वारा योग शिविर का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई, जिसके बाद योग प्रार्थना के साथ योग सत्र का आरंभ किया गया। योग अभ्यास का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिससे पूरे आयोजन में एक आध्यात्मिक और देशभक्ति का वातावरण बना रहा।

International Yoga Day पर भारत विकास परिषद एवं जिला योग संघ द्वारा योग शिविर का आयोजन

योग शिविर का कुशल संचालन श्रेया श्रुति एवं श्रावणी श्रुति (जिला योग संघ) द्वारा किया गया, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक सभी प्रतिभागियों से करवाया।

International Yoga Day पर भारत विकास परिषद एवं जिला योग संघ द्वारा योग शिविर का आयोजन

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सचिव डा. मुकुंद, वित्त सचिव संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव सुधीर कुमार सिंह, डा. एच.एन. भारद्वाज, डा. एन.के.पी. मिश्रा, डा. शोभा रानी, डा. ललन तिवारी, अखिलेश कुमार, ई. राम कुमार शर्मा, जिला योग संघ के सचिव अभय कुमार, बिनोद नन्दे, श्री खरे जी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य आमजन में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजकों ने सभी को नियमित योग करने का संदेश भी दिया।
आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से किया गया एवं योग की शुरुआत योग प्रार्थना से किया गय और समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया ।

You may also like tor read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top