“समस्त रोगों का एकमात्र उपचार है योग”- प्राचार्य
Muzaffarpur 21 June : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा, समस्तीपुर में आज 21 जून 2023 को 9वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सुअवसर पर व्याख्याता एवं प्रशिक्षुओं द्वारा प्रातःकालीन सत्र में योगाभ्यास किया गया I द्वितीय सत्र में “योग का वैज्ञानिक दृष्टिकोण” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया .

प्रथम सत्र में व्याख्याता कुमार आदित्य एवं प्रशिक्षु छात्रों की टीम जिसमें नवजोत झा, पवन कुमार, भूषण, धीरेन्द्र, श्यामबचन पंडित, सन्नी, चंदन, मनोज, हरिराज, प्रिंस राज, सुशील एवं सुधीर के मार्गदर्शन में सामुहिक रूप से प्राचार्य मनोज कुमार एवं अन्य व्याख्याताओं के साथ साथ प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने विभिन्न योगासन ( मकरासन, वृक्षासन, वज्रासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, वक्रासन, ताड़ासन, हलासन, सलभाषण इत्यादि) एवं प्राणायाम (कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी एवं शीतली प्राणायाम) का प्रदर्शन किया .
International Yoga Day : योग आरोग्य का मूल मंत्र है :-प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा – GoltooNews https://t.co/X0eheZj51r #YogaDay #InternationalDayofYoga2023 #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2023


द्वितीय सत्र का उद्घाटन प्राचार्य मनोज कुमार ने किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समाज के लिए योग एक वरदान है, आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव ने जिस तरह से मनुष्य को रोगी बना दिया है, उसका एकमात्र उपचार है योग. इस अवसर पर व्याख्याता शिव किशोर ने योग के वैज्ञानिक प्रभाव को समझाया, पंडित विनय कुमार ने योग को आत्मा से परमात्मा के मिलन का मार्ग बताया, सुरेश कुमार ने कहा कि सभी शारीरिक कष्टों का कारण है मनुष्य के मन का अनियंत्रित होना, जिसको योग के विभिन्न आयामों को जीवन में अपनाकर दूर किया जा सकता है.

मौके पर वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, मो. रिजवान अंसारी, मो. मुन्ना, प्रशांत भाष्कर, रूबी कुमारी, दीनानाथ राय एवं ह्यूमाना के प्रतिनिधि हरिओम कुमार सहित संस्थान के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता मयूराक्षी मृणाल ने एवं कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता कुमार आदित्य ने किया.
#yoga #internationalyogaday #news #diet

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।