Muzaffarpur 21 June : मुजफ्फरपुर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, किलकारी- मुजफ्फरपुर एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में International Yoga Day का आयोजन किलकारी बाल भवन, मुजफ्फरपुर में किया गया।
International Yoga Day का आयोजन किलकारी बाल भवन, मुजफ्फरपुर में

योग संगम में दिखा आसन और प्राणायाम का बेहतरीन समागम
खिलाड़ियों ने बढ़ – चढ़ कर लिया योग संगम में हिस्सा


इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के तहत मनाया गया है जो कि समग्र कल्याण और पर्यावरण सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने योग संगम कार्यक्रम के माध्यम से 1,00,000 से अधिक स्थानों पर एक साथ योग प्रदर्शन का लक्ष्य रखा।
जिसके तहत स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने वाले संगठन के रूप में भी योग संगम 2025 सत्र के लिए पंजीकरण कर के इस कार्यक्रम का हिस्सा बन, पंजीयन के पश्चात आज सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक प्रोटोकॉल के अनुसार योग संगम 2025 आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला योगासन संघ की संयुक्त सचिव सह योग गुरु ज्योति कुमारी ने पूरे सत्र विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त किया।

International Yoga Day विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन https://t.co/8F2DLLIawA #Yoga #YogaDay #YogaDay2025 @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/OUW2hW2Ier
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025


मौके पर प्रतिभागियों के साथ साथ किलकारी के खेल प्रशिक्षक विकास कुमार सिंह, नृत्य प्रशिक्षक अमन कुमार, लिपिक सौरभ कुमार सहित अन्य जनों ने भी योगासन का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के लिए संस्था को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योग संगम का ई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
You may also like to read…