Muzaffarpur 3 July : आज दिनांक 03 07 24 को स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल Jr. Boys Football League Muzaffarpur टूर्नामेंट में जी डी मदर इंटरनेशन स्कूल फुटबॉल टीम और किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम के बीच खेला गया जिसमें किंग कोबरा ए टीम शून्य के मुकाबले आठ गोलों से विजयी हुए।
Jr. Boys Football League Muzaffarpur
पहली बार जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और जूनियर खिलाड़ियों में प्रतिभा बढ़ाने के लिए जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू किया गया है।
आज का मैच जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल टीम और किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्विनी खत्री, मुख्य संरक्षक श्री पंकज कुमार, कार्यकारी सचिव श्री सुनील कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखरकुमार ,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ गुड्डू , पूर्व महिला फुटबॉल खिलाड़ी कल्पना सिंह गेम टीचर जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल एवम अन्य खिलाड़ियों मुहम्मद रिजवान,मुहम्मद सलाउद्दीन,मुहम्मद नाजिर,इरशाद मल्लिक एवम अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
Boys Football League Muzaffarpur 3rd Day किंग कोबरा बी विजयी https://t.co/g22fHWAcNc #Muzaffarpur #football #goltoo pic.twitter.com/tRP6G4zEPH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 2, 2024
खेल के अंत में किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम ने जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल को शून्य के मुकाबले आठ गोलों से पराजित किए । खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में श्री सुधीर कुमार सिंह,सुरेश महतो ,राकेश कुमार एवम मणिराज के द्वारा किया गया।
Mega Placement Drive मुजफ्फरपुर में ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए https://t.co/IvEwytiLL1 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/fjoa1iuCVc
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 2, 2024
टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की दिनांक 04 07 24 को इलेट्रॉनिक वर्ल्ड एफ सी और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा।