Muzaffarpur 26 October : श्री श्री श्यामा मंदिर मुजफ्फरपुर में हर वर्ष की भांति काली पूजा धूमधाम से मनाई गई. तीन दिनों तक काली पूजा का आयोजन होता है. पूजा का आयोजन मुख्यतः बंगाली समुदाय द्वारा होता है पर सभी इसमें भाग लेते हैं. सूर्य ग्रहण को लेकर पूजा, ग्रहण समाप्ति और सूतक के कारण रात्रि 8 बजे का बाद हुई .


पूजा धुनुची आरती के साथ पूरी हुई. परम्परागत और बांग्ला विधि विशन से पूजा की जाती है श्री श्री श्यामा काली मंदिर गन्नीपुर में.


प्रधान पुजारी भरत चक्रवर्ती और अध्यक्ष नारायण सिकदर के साथ-साथ पूजा में संतोष , सुमित, शशि, संजय, विकास तथा अन्य की भूमिका रही.

मुजफ्फरपुर गन्नीपुर स्थिति श्री श्री श्यामा काली मंदिर में भव्य काली पूजा का आयोजन https://t.co/H1M8mY8fFJ #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 20, 2022
काली पूजा के दौरान भव्य पंडाल के साथ रंगीन रौशनी की चमक से सभी मन्त्र मुग्ध हो गए. पूजा की झलकियां चिकरों के माध्यम से दिखा रहा हूँ और यूट्यूब लिंक भी दी जा रही आप देख सकते हैं.
#kalipuja #kalipuja2022 #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।