Kushinagar 17 February :नौरंगियां स्कूल टोला में हुए हादसे में मरने वालों में पूजा यादव भी है पर उनकी बहदुरी के चर्चे अब देश भर में हो रहे आइये जानते हैं…
कुशीनगर के नौरंगिया गांव में हुए कुआं हादसे में मरने वाली 13 महिलाओं में 21 साल की पूजा यादव भी हैं। बहादुर बेटी अब दुनिया में नहीं है , लेकिन रात के दर्दनाक हादसे के दौरान दिखाई गई उसकी हिम्मत की चर्चा हर ओर हो रही है।उसकी बहादुरी के कारण पांच लोगों की जान बची जिसमे दो मासूम बच्चे भी हैं.

पूजा ने एक एक कर 5 लोगों की जान बचाई और छठे को बचाने में खुद संभल नहीं पाई और कुएं के अंदर समां गई.
पूजा की बहादुरी करते लोग थक नहीं रहे.सेना में जाना चाहती थी पूजा ,तयारी भी कर रही थी.पूजा ने पहले अपने माँ की जान बचाई.पूजा की माँ लीलावती एक साथ को कुएं में गिरे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा पर धुन सवार थी जान बचाने की.पूजा के पिता बलवंत यादव सेना में हैं और दिल्ली में पोस्टेड हैं.पूजा B.A.की छात्रा थी.आर्मी मैन पिता बलवंत यादव को बेटी की शादी की चिंता थी। नियति का खेल ऐसा रहा कि सेलेक्शन हुआ और न ही शादी हो सकी।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूँ। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 17, 2022
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2022
#kushinagartragedy #kushinagar #kushinagarnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।