Langat Singh College में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान

Advertisements

Muzaffarpur 1 October: Langat Singh College लंगट सिंह कॉलेज में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में शिक्षको, कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर सभी पार्को की सफाई भी की गई तथा कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की गई.

Langat Singh College में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान
Langat Singh College में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान

मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है. समाज के सभी लोग श्रमदान कर इस महाअभियान से जुड़ कर सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान से सकते हैं.

Langat Singh College
Langat Singh College में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान

यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण में सभी अपना योगदान दे यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें.


कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया की एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवको के सहयोग से समय समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है. मौके पर डॉ आलोक कुमार, डॉ बनेश्वर शर्मा, डॉ नवीन कुमार, सुधीर कुमार, रणविजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

#lscollege #muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top