Muzaffarpur 6 March : लोक सभा निर्वाचन 2024 के निमित लगातार तैयारियां की जा रही है। आज इसी क्रम में कांटी एवम बरूराज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस दण्डाधिकारी को प्रशिक्षण और ब्रिफिंग किया गया। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दोनों स्थानों पर उपस्थित दण्डाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथों पर मूल-भूत सुविधा सुनिश्चित करायें।
Lok Sabha Election 2024

अपने भौतिक निरीक्षण के दौरान सत्यापित करें कि बूथों पर बुनियादी सुविधाएं है। कम्यूनिकेशन प्लान को अद्यतन करें तथा बूथों तक पहुॅच को सुनिश्चित करायें। स्वीप एक्टिवीटी अपने क्षेत्रों में विशेषकर जहां कम मतदान हुए हैं, वहां मतदाता जागरूकता करायें। इस बार महिलाओं को भी निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा।
Lok Sabha Election 2024 बोचहाॅ कुढ़नी क्षेत्र में प्रशिक्षण https://t.co/8CJzIVJrXK #Muzaffarpur #LokSabhaElections2024
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 5, 2024
इस बावत भी तैयारी करने का निदेश दण्डाधिकारियों को दिया गया। मौके पर एसएसपी राकेश कुमार उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, भू अर्जन पदाधिकारी, डीएसपी अभिषेक कुमार उपस्थित थें।