LS College के संस्थापक महान समाजसेवी शिक्षा प्रेमी बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि

Advertisements

Muzaffarpur 15 April : LS College लंगट सिंह कॉलेज के संस्थापक महान समाजसेवी शिक्षा प्रेमी बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने वरीय सहयोगियों के साथ माल्यार्पण कर उनको श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया.

LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि

LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि
LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि

मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि लंगट बाबू को उदारता, दूर दृष्टि और शिक्षा के प्रति लगाव का जीता जागता उदाहरण ये ऐतिहासिक भव्य कॉलेज है. बाबू लंगट सिंह का शिक्षा एवं युवाओं के विकास में अहम योगदान रहा है. प्रो राय ने कहा की विगत वर्षो में कॉलेज प्रशासन द्वारा पुरानी शैक्षणिक गरिमा वापस पाने, कैम्पस के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचना में बिस्तृतिकरण , छात्रों के लिए सुविधाओ के बढ़ोतरी की दिशा में बहुत प्रयास किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे है. उन्होंने कहा की बिहार सरकार के सहयोग से काफी परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने के पश्चात इन्फ्रास्ट्रक्चर में कॉलेज उच्चस्तरीय हो जाएगा .

LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि
LS College के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की पुण्यतिथि

उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण समर्पण से निर्वहन करे तथा जिन उद्देश्यों को लेकर बाबू लंगट सिंह द्वारा इस कॉलेज की स्थापना की गई उसको पूरा करने में सभी लोग निष्ठापूर्वक प्रयास करे यही महान विभूति बाबू लंगट सिंह को सच्ची श्रद्धांजली होगी.

आईयूक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विगत 2-3 वर्षो में प्राचार्य प्रो ओपी राय के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जितने काम हुए हैं तथा चल रहे हैं, यह एक मिशाल है. कॉलेज कैंपस को किसी भी अतिक्रमण से बचाने को कॉलेज की चहारदीवारी का निर्माण तथा पूर्वी गेट का निर्माण प्राचार्य प्रो राय की महती उपलब्धि है. मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में प्रो राजीव कुमार, प्रो गोपालजी, प्रो विजय कुमार, प्रो सुरेंद्र राय, डॉ स्वीटी सुप्रिया, डॉ नवीन कुमार, डॉ मनोज शर्मा, आनंद कुमार, सकलदेव मिस्त्री तथा एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top