Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच

Advertisements

Muzaffarpur 15 April : Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर थंडर्स को 6 विकेट से हराया.

Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा

Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर थंडर्स को 6 विकेट से हराया.
Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर थंडर्स को 6 विकेट से हराया.
Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर थंडर्स को 6 विकेट से हराया.
Challengers Trophy पर मुजफ्फरपुर टाइगर्स का कब्जा,विशाल राज बने मैन ऑफ द मैच,मुजफ्फरपुर थंडर्स को 6 विकेट से हराया.

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चैलेंजर्स ट्रॉफी में आज मुजफ्फरपुर टाइगर्स ने मुजफ्फरपुर थंडर को 6 विकेट से हराकर किताब पर अपना कब्जा जमा लिया।
आज स्थानीय एन आई सी ए (कपरपुरा) के खेल मैदान में मुजफ्फरपुर थंडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 152 रन ही बना सके जिसमें सोनू ने 40 शमी कुमार ने 30 राहुल किशोर ने 41 एवं आयुष गुप्ता ने 14 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

Challengers Trophy
Challengers Trophy
Challengers Trophy


गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर टाइगर्स के तरफ से विशाल राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 30 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके वही सरफराज रिजवी को दो नमन सिंह पाराशर को दो रवि को एक एवं अंकित सिंह को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।

Challengers Trophy
Challengers Trophy


जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर टाइगर की टीम ने 32 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत के लिए 153 रन बना लिए मुजफ्फरपुर टाइगर्स के तरफ से अंकित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रन शिवम कुमार ने 52 रन अतुल प्रियंका ने 23 अंकित सिंह ने दस एवं रवि ने नाबाद 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर थंडर के तरफ से राहुल किशोर ने दो एवं सौरभ सिंह ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।


आज के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर टाइगर्स के विशाल राज,बेस्ट बैट्समैन मुजफ्फरपुर टाइगर्स के अंकित कुमार सिंह एवम बेस्ट बॉलर मुजफ्फरपुर टाइगर्स के नमन सिंह पाराशर को दिया गया।विजेता टीम को मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष निशांत नीरज,पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार,एवम पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से चमचमाती कप प्रदान की।


इसके पूर्व मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के जूनियर चयन समिति के सदस्य कुंदन कुमार को स्मृति देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रतनदीप कुमार,जय प्रकाश,सुमित विमल,दीपक कुमार के अलावा जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top