Satya Kalindi Memorial Cup सत्या कालिंदी स्मृति कप पर सम्राट एकादश का कब्जा

Advertisements

Muzaffarpur 15 April : Satya Kalindi Memorial Cup सत्या कालिंदी स्मृति कप पर सम्राट एकादश का कब्जा ।‌

Satya Kalindi Memorial Cup

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

डॉ राजीव कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, मुजफ्फरपुर ने अपने स्व माता पिता के स्मृति में आयोजित कराया सत्य कालिंदी स्मृति T-20 चित्रांश क्रिकेट कप

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

डॉ राजीव कुमार की क्रिकेट टीम चित्रांश सम्राट एकादश क्रिकेट टीम ने चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश को 99 रन से हरा कर जीता सत्य कालिंदी स्मृति T-20 चित्रांश क्रिकेट कप।‌

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

सत्य कालिंदी कप पर सम्राट एकादश का कब्जा।‌

चित्रांश सम्राट एकादश क्रिकेट टीम बनाम
चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश ।

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

मुख्य अतिथि डॉ मोनालिसा, ऊपमहापौर , मुजफ्फरपुर एवं डॉ नवीन कुमार, ACMO ,सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पल्लवी सिन्हा , नेत्र रोग विशेषज्ञ , मुजफ्फरपुर एवं डॉ शलभ सिन्हा, नेत्र रोग एवं रेटिना विशेषज्ञ, मुजफ्फरपुर को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत,अभिनन्दन एवं सम्मानित किया गया।‌

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।

Satya Kalindi Memorial Cup

दिनांक 14:04:2024 को स्थान : NICA क्रिकेट GROUND , कपरपुरा , कांटी मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो चित्रांश सम्राट एकादश क्रिकेट टीम बनाम चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश के बीच खेला गया था में सम्राट एकादश ने खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश पर 99 रनों से शानदार जीत दजॅ कर सत्य कालिंदी कप पर किया कब्जा।‌

Satya Kalindi Memorial Cup

सम्राट एकादश ने टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

Satya Kalindi Memorial Cup

सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खङा किया ।

Satya Kalindi Memorial Cup

सम्राट एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक रंजन ने शानदर 61 रन,
सामंत कुमार ने शानदार 60 रन, समीर सम्राट ने 25 रन, डा राजीव कुमार ने 6 रन, साहिल सिन्हा ने 24 रन, डेविल ने 34 रन , सुनील कुमार ने 13 रन, प्रशांत ने 12 रन, आशुतोष ने 9 रन, राकेश ने 6 रनो का योगदान दिया ।

Satya Kalindi Memorial Cup

चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव सिन्हा ने 1 विकेट, उत्सव ने 1 विकेट, संदीप ने 1 विकेट, गौरव ने 1 विकेट एवं शिवम ने 1 विकेट लिया ।

जबाब में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक एकादश की टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई । फलस्वरूप सम्राट एकादश ने खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश पर 99 रनों से जीत दर्ज किया एवं सत्य कालिंदी कप पर कब्जा किया।

Satya Kalindi Memorial Cup

चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश ओर से बल्लेबाजी करते हुये उत्सव ने 53 रन, गौरव ने 43 रन, शिवम् ने 15 रन, राजेश मुरली ने 11 रन, पिंकू ने 11 रन, संदीप ने 6 रन, आकाश ने 7 रनों का योगदान दिया

Satya Kalindi Memorial Cup

सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए हुये समीर सम्राट ने 3 विकेट, डा अजय कुमार ने 3 विकेट , सामंत ने 2 विकेट, विवेक ने 1 विकेट एवं सुनिल ने 1 विकेट लिया ।

Satya Kalindi Memorial Cup

सम्राट एकादश के सामंत कुमार को शानदार बल्लेबाजी गेंदबाजी करने हेतु हेतु प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया ।

Satya Kalindi Memorial Cup

*प्लेयर ऑफद मैच सामंत कुमार
*बेस्ट बौलर समीर सम्राट एवं डॉ अजय कुमार
*बेस्ट बैटर विवेक रंजन एवं उत्सव
*बेस्ट फील्डर सुनील एवं शिवम
एव‌ इमर्जिंग प्लेयर राजेश कुमार
को दिया गया।

Satya Kalindi Memorial Cup

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेता कप सम्राट एकादश को एवं उपविजेता कप चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एकादश प्रदान किया ।

Satya Kalindi Memorial Cup
Satya Kalindi Memorial Cup

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।

Satya Kalindi Memorial Cup

आज के मैच के अंपायर श्री सोनू एवं श्री आशीष एवं स्कोरर श्री रणदीप ठाकुर थे ।

Satya Kalindi Memorial Cup

ईस अवसर पर डॉ राजीव कुमार, डा अजय कुमार , ई संजय कुमार , राजीव सिन्हा, समीर सम्राट, मुकुंद श्रीवास्तव,के के सिन्हा , आकाश, मुकेश सिन्हा, राकेश सिन्हा , राजेश मुरली, संजय कुमार, अंकुर, तन्मय, संदीप कुमार, सामंत , सुनील, श्लोक ,सत्येन्द्र पिंकू, शुभम, उमेश, साहिल , आशीष, शिवम्, आशुतोष, मुकेश कुमार, गौरव, आकाश वर्मा, शुभम एव‌ अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top