Muzaffarpur 26 October : LS College में सांस्कृतिक उत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. महापर्व छठ के थीम पर आयोजित इस सांस्कृतिक उत्सव में कॉलेज के प्रतिभागियों ने विभिन्न रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का समावेश किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य, और स्थानीय कला के साथ छठ के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता का मनमोहक प्रदर्शन किया गया.
LS College में सांस्कृतिक उत्सव
उत्सव में छात्र छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में शामिल हो कर सूर्य को अर्ध्य दिया और छठी मईया की पूजा की. इस दौरान प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें परंपरागत छठ लोकगीत और नृत्य शामिल थे. उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा कि महापर्व छठ थीम पर आधारित यह फेस्ट न केवल धार्मिक आस्था को उजागर करता है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है.
प्रो राय ने कहा कि छात्रों ने इस फेस्ट के माध्यम से छठ पूजा की परंपराओं और मान्यताओं के प्रति सम्मान और समर्पण व्यक्त करने का एक उम्दा प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि यह फेस्ट न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने की दिशा ने एक अनुपम प्रयास है. इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है.
25th Muzaffarpur Open Athletics चैंपियनशिप का समापन https://t.co/tcsUV3EHvQ #Muzaffarpur #athletics #goltoo pic.twitter.com/l3lrkajtKA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2024
महापर्व छठ का यह फेस्ट विभिन्न गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भक्ति गीतों के माध्यम से छात्रों में अपनी जड़ों के दृढ़ता से जुड़ने में निश्चित ही मददगार होगा.
कॉलेज कल्चरल टीम के छात्रों अमृता अनुपम, मनु कुमार, मो अरशक, अनमोल, शुभम, अनुराग, आदित्य, अभिजीत आदि ने इस फेस्ट के सफल आयोजन में महती भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ दीपिका कुमारी ने किया. मौके पर प्रो गोपालजी, प्रो एस आर चतुर्वेदी, डॉ विजय कुमार, डॉ रीमा कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज,दीपक कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।