Muzaffarpur 26 July : LS College के संगीत विभाग द्वारा निवर्तमान बैच के छात्रों का फेयरवेल सह नए बैच के छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने की।
LS College संगीत विभाग

समारोह में विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया का लंगट सिंह कॉलेज में पदस्थापन पर स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्राचार्या और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्रों उत्तम प्रस्तुतियों ने समा बांधा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या प्रो कनुप्रिया ने कहा कि पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में लंगट सिंह कॉलेज जैसे ऐतिहासिक कॉलेज में पहली नियुक्ति उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में छात्रों से संवाद का ये पहला अवसर है और यह सुखद संयोग है कि यह संगीत विभाग के कार्यक्रम से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगीत हमारी संस्कृति की आत्मा है। यह हमारी रीति-रिवाज, भावनाएँ और परंपराओं की वाहक है। अपने अभिनंदन पर विभाग का धन्यवाद करते हुए प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली समझती है कि इस ऐतिहासिक कॉलेज की विकास यात्रा में योगदान देने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है, तथा पूरी तन्मयता और दृढ़ता से कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उद्यम करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि संगीत शिक्षा को और अधिक व्यापक और आसान बनाने के उद्देश्य से कॉलेज स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
LS College प्राचार्या प्रो कनुप्रिया की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक https://t.co/r4iYlnWqla @LS_College pic.twitter.com/NvUJecwlwD
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 25, 2025
RDS College में कारगिल विजय दिवस वीर शहीदों को श्रद्धांजलि https://t.co/9G9C6Ls3Ul #Muzaffarpur pic.twitter.com/i6zVCbHQtm
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 26, 2025
इससे पहले संगीत विभाग के समन्वयक डॉ एनएन मिश्रा ने प्राचार्या और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी, डॉ नवीन कुमार, डॉ आनंद कुमार, सुधांशु शेखर, भवानी सहित अन्य मौजूद रहे।