Muzaffarpur 12 August : LS College के भौतिकी के वरिष्ठ प्राध्यापक सह इलेक्ट्रोनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो टीके डे ने विश्वविद्यालय के सीसीडीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
LS College के प्रो. टीके डे

पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि सीसीडीसी के रूप में उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे वोकेशनल पाठ्यक्रमों में छात्रों के स्किल डेवलेपमेंट, उनके संबंधित विषय में व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने, ऑन जॉब ट्रेनिंग और उनके इंटर्नशिप पर रहेगा ताकि छात्र पाठ्यक्रम पूरा होने के साथ ही अपने क्षेत्र में काम करने के तकनीकी, व्यवहारिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो सके।

वोकेशनल पाठ्यक्रम के छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। छात्रों को अनुभव और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि वोकेशनल पाठ्यक्रमों में सभी कॉलेजों ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं। देश की युवा शक्ति अपने ऊर्जा, उत्साह एवं लगन से आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रही है।
— B. R. Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur (@brabu_ac_in) August 12, 2025
– माननीय कुलपति, प्रो. दिनेश चन्द्र राय.@DineshCRai @GovernorBihar #InternationalYouthDay2025 #BRABU pic.twitter.com/zGhNTAJlzn
प्रो टीके डे को योगदान देने पर बधाई देने वालों में कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो राजीव कुमार, प्रो अरविंद कुमार, प्रो सुरेंद्र राय, डॉ स्वीटी सुप्रिया, डॉ नवीन कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बिपिन कुमार, डॉ रामकृष्ण कुमार, डॉ मयंक मौसम,जितेंद्र मोहन, अनिल ठाकुर सहित अन्य शामिल रहे।