Muzaffarpur 1 December : LS College में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली का आयोजन एन.एस.एस. इकाई द्वारा किया गया।
LS College में विश्व एड्स दिवस

मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकांत पाण्डेय ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, युवाओं एवं जनसाधारण को सही एवं वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।

उन्होंने कहा रैली महाविद्यालय परिसर स्थित लंगट बाबू की प्रतिमा से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होकर छाता चौक से होते हुए महाविद्यालय परिसर तक निकाली गई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर, स्लोगन और बैनरों के माध्यम से आमजन को जागरूकता संदेश दिया गया।
LS College में सेवानिवृत्त प्रधान सहायक स्वर्गीय सुरेश प्रसाद सिन्हा के दुखद निधन पर शोकसभा https://t.co/SM365wAX4M #Muzaffarpurnews @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/7kMmk6wod1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 29, 2025
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. विजय कुमार, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ राजेश अनुपम, डॉ वेद प्रकाश दुबे, डॉ आलोक कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ पूनम कुमारी एवं एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक, महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।