Headlines

जिला स्तरीय Mashal Khelkud मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में रोड साइक्लिंग स्पर्धा सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

जिला स्तरीय Mashal Khelkud मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में रोड साइक्लिंग स्पर्धा सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित जिला स्तरीय Mashal Khelkud मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में रोड साइक्लिंग स्पर्धा सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Advertisements

Muzaffarpur 13 August : Mashal Khelkud 2024 खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का समापन 13 अगस्त को हुआ।

Mashal Khelkud

सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम एवं खेल भवन में 11 से 13 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक और बालिका वर्ग की रोड साइक्लिंग स्पर्धा कराई गई। बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी।

Mashal Khelkud

प्रशिक्षु आईएएस प्रेम सर, जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (बिहार शिक्षा परियोजना) सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया।

Mashal Khelkud

प्रतियोगिता के परिणाम:

  • बालक वर्ग अंडर-14 (5 किमी): कांटी के शिवा कुमार प्रथम, कटरा के हृदय गुंजन झा द्वितीय, मोतीपुर के दीपक कुमार तृतीय।
  • बालक वर्ग अंडर-16 (5 किमी): बोचहां के इशांत कुमार प्रथम, कुढ़नी के अंकित राज द्वितीय, कांटी के ऋतिक राज तृतीय।
  • बालिका वर्ग अंडर-14 (3 किमी): कटरा की अन्नी कुमारी प्रथम, मोतीपुर की साक्षी कुमारी द्वितीय।
  • बालिका वर्ग अंडर-16 (3 किमी): कटरा की राखी कुमारी प्रथम, मीनापुर की डॉली कुमारी द्वितीय।

प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी विजेताओं को जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार ने किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार सिंह, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश कुमार, लाल बाबू सिंह, अभिजीत आनंद, अवधेश कुमार, अजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार, बृजेश पटेल, अंकुश कुमार, कृष्णा ठाकुर, तिरुपति नंदन, दिग्विजय कुमार, कृष्ण ठाकुर, श्वेताबब खान, प्रवीण वर्मा तथा कार्यालय सहायक भानु प्रिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *