Muzaffarour 16 November : बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देशानुसार MDDM College महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में 16 नवंबर 2025 को स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ के नेतृत्व में शिक्षकों व सैकड़ों स्वयंसेवकों ने परिसर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश दिया।
MDDM College में स्वच्छता जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय (बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16/11/2025, रविवार को प्रातः 7 बजे महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के परिसर स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने आसपास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि “जब हम स्वच्छ रहते हैं, तब हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं। स्वच्छता न सिर्फ आदत, बल्कि स्वास्थ्य की कुंजी है।”वहीं, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में नियमित रूप से भाग लेना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
MDDM College,Muzaffarpur के मनोविज्ञान विभाग में मनाया गया विश्व दयालुता दिवस https://t.co/IcyZc5MMyw #Muzaffarpur #worlkindnessday @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/R9CsaLh1Il
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 13, 2025
अभियान में कॉलेज के सभी शिक्षकों—प्रो० निशि कांति, डॉ० अनुराधा सिंह, डॉ० नवनीता, डॉ० श्वेता सिंह, डॉ० अर्चना—के साथ-साथ नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। सभी ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के नारों के साथ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश फैलाया।
यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है, बल्कि सामूहिक प्रयासों, जन-जागरण और सहयोग की शक्ति को भी दर्शाता है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।