Muzaffarpur 10 October : MDDM COllege के जंतु विज्ञान विभाग में 8 और 9 अक्टूबर को नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक के तहत गेस्ट लेक्चर और पोस्टर प्रजेंटेशन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अलका जायसवाल और डॉ. विजय कुमार जायसवाल ने किया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति राणा, अंजलि कुमारी, ठाकुर आरूषि और फरहीन नाज़ विजेता रहीं।
MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा० अलका जायसवाल एवं मुख्य अतिथी डॉ० विजय कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा० अलका जायसवाल एवं मुख्य अतिथी डॉ० विजय कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि का परिचय दिया।

प्राचार्या डॉ अलका जयसवाल जी ने जीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर विजय कुमार जयसवाल जी ने विस्तार पूर्वक जैवविविधता एवं उनके सरंक्षण पर चर्चा की।

पोस्टर प्रतियोगिता में विभाग की UG & PG की धात्राओ ने भाग लिए एवं प्रथम स्थान पर ज्योति राणा (PG4th sem.) द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अंजलि कुमारीऔर ठाकुर आरूषि (PG4th sem.) एवं तृतीय स्थान पर फरहीन नाज़(UG sem1) रहीं ।
B.R.A. Bihar University में बी.एड और पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर कुलपति की समीक्षा बैठक https://t.co/FfBWhi14an #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/zLNkeZPKjO
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2025
धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ. पल्लवी कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं प्रध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।