Headlines

MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक पर गेस्ट लेक्चर और पोस्टर प्रजेंटेशन आयोजित

mddm college mddm college
Advertisements

Muzaffarpur 10 October : MDDM COllege के जंतु विज्ञान विभाग में 8 और 9 अक्टूबर को नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक के तहत गेस्ट लेक्चर और पोस्टर प्रजेंटेशन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अलका जायसवाल और डॉ. विजय कुमार जायसवाल ने किया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति राणा, अंजलि कुमारी, ठाकुर आरूषि और फरहीन नाज़ विजेता रहीं।

MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा० अलका जायसवाल एवं मुख्य अतिथी डॉ० विजय कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि का परिचय दिया।

MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा० अलका जायसवाल एवं मुख्य अतिथी डॉ० विजय कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि का परिचय दिया।

MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक

प्राचार्या डॉ अलका जयसवाल जी ने जीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर विजय कुमार जयसवाल जी ने विस्तार पूर्वक जैवविविधता एवं उनके सरंक्षण पर चर्चा की।

MDDM College में नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक

पोस्टर प्रतियोगिता में विभाग की UG & PG की धात्राओ ने भाग लिए एवं प्रथम स्थान पर ज्योति राणा (PG4th sem.) द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अंजलि कुमारीऔर ठाकुर आरूषि (PG4th sem.) एवं तृतीय स्थान पर फरहीन नाज़(UG sem1) रहीं ।

धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ. पल्लवी कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं प्रध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *