MSKB College में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित

Advertisements

Muzaffarpur 30 July : MSKB College महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में नए प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का परिचय जाना एवं महाविद्यालय विकास के लिए संवाद स्थापित किया।

MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सिंह ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नए सत्रारंभ की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि सैद्धांतिक और व्यवहारिक वर्ग का संचालन नियमित रूप से हो और वर्ग में छात्राओं की उपस्थिति बढे। छात्राओं की उपस्थिति एकेडमिक श्रेष्ठता की कुंजी है, इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। समय-समय पर विभागीय संगोष्ठी हो ताकि छात्रों के ज्ञान व व्यक्तित्व में अभिवृद्धि हो सके। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रोड मैप बनाए जाएंगे।

MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक
MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक
MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक
MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक

MSKB College के एनसीसी और एनएसएस से ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को जोड़ने की पहल होनी चाहिए। महाविद्यालय में चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सबों के सहयोग से गति प्रदान की जाएगी। डॉ.सिंह नें कहा की महाविद्यालय का नैक ग्रेडेशन होना अनिवार्य है। टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुए नैक ग्रेडेशन कराया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सतत सुझाव और अंतर्दृष्टि साझा करते हुए महाविद्यालय के लिए उच्च शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है।

MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक
MSKB College में स्टाफ काउंसिल की बैठक

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ.मनेन्द्र कुमार ने कहा कि नवनियुक्त प्राचार्य राकेश बाबु काफी ऊर्जावान और सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी हैं। इन्हें पूरे महाविद्यालय परिवार का समर्थन मिलेगा तथा इनके नेतृत्व में समग्र रूप से कॉलेज नई एकेडमिक ऊंचाई को प्राप्त करेगा।

बैठक का संचालन करते हुए मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ.लक्ष्मी रानी नें नवनियुक्त प्राचार्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा की राकेश बाबु बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विश्विद्यालय समन्वयक, विश्विद्यालय के पेंशन ऑफिसर और आर.पी.एस कॉलेज, जैतपुर के पूर्व प्राचार्य रह चुके है. अब हमारा महाविद्यालय इनके कुशल और अनुभवी नेतृत्व में काफी तेजी से विकास करेगा.

इस अवसर पर बिहार कॉमर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, डॉ.ऋतू कुमारी, डॉ.रामाशंकर रजक, डॉ.शमीम अंसारी, निशांत शेखर, विलियम कुजूर, राजेश पंडित, राहुल रंजन, राजन कुमार, सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top