Muzaffarpur 26 July : Muzaffarpur Cricket League मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी को 25 रनो से हराकर पूर्ण अंक हासिल किए।
Muzaffarpur Cricket League
अंडर -19 जिला क्रिकेट लीग के बेस्ट ऑफ़ थ्री मुकाबले में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक जीत।
चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी को 25 रनो से हराया।
पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के तौसिर हुए मैन ऑफ द मैच,लिए 5 विकेट।
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसमे तौसीर ने 27,अनमोल ने 29,अमृतांशु ने 20, आतिफ ने 18, अभिषेक ने 11 एवम मुस्सबीर ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विश्वजीत ने 3, कृष्णा ने 3,संभव ने 2विकेट लिए वही एक खिलाड़ी रन आउट हुए।
ज़बाब में खेलने उतरी चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 18.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आदित्य ने ही सर्वाधिक 66 रनो की संघर्षपूर्ण पारी खेली उसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।आकर्षण ने 14 एवम आर्यन ने 12 रन बनाए।
Muzaffarpur Cricket League चैंपियंस ब्लू की दूसरी जीत https://t.co/E8LFe51jrm #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 20, 2024
गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से तौशीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही मुस्सबीर को 3 एवम अनमोल 2 विकेट लिए।
आज के अंपायर रवि कुमार एवम सन्नी वर्मा थे वही स्कोरर आदित्य गौरव थे।