जस्ट चैंपियन को हरा कर बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स सेमीफाइनल में
Muzaffarpur 17 July: जस्ट चैंपियन को हरा कर बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स सेमीफाइनल में।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग के आज एक अहम मैच में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी को 79 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।

आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमें प्रिंस ने 58,सुमित ने नाबाद 50,रविराज ने 18 एवं आदित्य ने 16 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।
गेंदबाजी जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से ऋतुराज ने 2, बिपुल ने 1 एवं ललित साह ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जबाव में खेलने उतरी जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 23 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।उसके तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्षितिज ने 16,बिपुल ने 24 एवं अमृत ने 27 रन बनाए।
गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही आदित्य को 2,मनीष को 2 एवं आशीष को 1 विकेट मिला।

आज के मैन ऑफ द मैच बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस को दिया गया।
आज के अंपायर मनोज कुमार एवं अक्षत थे वहीं स्कोरर मुरारी एवं आर्यन मौजूद थे।
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर तैयार है कांवरियों का स्वागत करने के लिए ? – GoltooNews https://t.co/y8dx2XjCl2 #Muzaffarpur #goltoonews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 17, 2022
सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चारो टीमों के नाम क्रमशः है:-
पूल A – दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी
पूल B – आरव क्रिकेट एकेडमी
पूल – C – क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर
पूल – D – बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि पहला सेमीफाइनल सोमवार दिनांक 18/7/2022 को पूल A के विजेता (दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी) बनाम पूल डी के विजेता (बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी) के बीच होगा।
दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार दिनांक 19/7/2022 को पूल B के विजेता (आरव क्रिकेट एकेडमी) बनाम पूल C के विजेता (क्रिकेट एकेडमी) के बीच खेला जाएगा।
Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में लोडेड पिस्टल के साथ पकड़े गए शातिरों ने किए सनसनीखेज खुलासे – GoltooNews https://t.co/Od8YgncxaC #Muzaffarpur #goltoonews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 17, 2022
फाइनल दिनांक 20/7/2022 को खेला जाएगा।
सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल एवं फाइनल 50 ओवर का खेला जाएगा वहीं टीमों को 6:30 रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
#Muzaffarpurnews #Cricket

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।