Muzaffarpur Crime News हथियार के बल पर 50 लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की लूट

Advertisements

Muzaffarpur 10 April : Muzaffarpur Crime News में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी और विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए आए दिन पुलिस के फ्लैग मार्च के बीच अपराधियों ने एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर 50 लाख से अधिक मूल्य स्वर्ण भूषण लूट लिया। घटना 

Muzaffarpur Crime News

Muzaffarpur Crime News : सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियोपैथिक कॉलेज के पास की है । बताया जाता है कि विनोद शाह के कोलकत्ता ज्वेलरी शॉप में पहले एक अपराधी ग्राहक बनकर घुसा। उसने हेलमेट पहन रखा था। दुकानदार के पास पहुंचकर पहले हेलमेट खोला और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा । दुकानदार ने सोने का चैन दिखाना शुरू किया तो जवाब में ग्राहक ने भारी और कीमती चैन दिखाने को कहा। उसके बाद जैसे ही दुकानदार ने महंगी चेन दिखाना शुरू किया तब तथाकथित ग्राहक थूकने के बहाने बाहर निकला और अपने दो अपराधी साथी के साथ दुकान में हथियार लेकर घुसा और दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। फिर हथियार के बल पर लूट कांड को अंजाम देने की कोशिश की। इस बीच दुकानदार ने शोर मचाया।

Muzaffarpur Crime News हथियार के बल पर 50 लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की लूट
Muzaffarpur Crime News हथियार के बल पर 50 लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की लूट

बताया जाता है कि बेटे की शोर सुनकर दुकान मालिक उपरी मंजिल से दौड़ कर नीचे आया और चोर चोर का शोर मचाया। इस बीच लोगों के भीड़ में फंसने की आशंका देखकर तीनों अपराधी सोने और चांदी का चैन वाला डिब्बा लेकर फरार हो गए। दुकानदार विनोद शाह का कहना है कि लुटेरे दुकान से तक़रीबन 50 लाख रुपए मूल्य से अधिक का ज्वेलरी लूटकर आराम से फरार हो गये।  घटना दिन के 1:45 बजे की है।

इस घटना के बाद मौक़े पर कई थानों की पुलिस के साथ नगर एएसपी पहुंचे जो मामले की जांच में जुट गये हैं। वही लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। लूट कांड के संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के मुताबिक स्वर्ण आभूषण की दुकान में ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने अपने दो अन्य लुटेरे साथियों के साथ हथियार के बल पर लूट कांड को अंजाम दिया है।

छानबीन के क्रम में दुकानदार का कहना है कि लुटेरे हथियार के बल पर 674 ग्राम स्वर्ण आभूषण और 1 किलो चांदी का आभूषण ले गए हैं। सीसीटीवी और अन्य आधार पर मामले की छानबीन जारी है। एक एस आई टी का गठन किया गया है । कोशिश रहेगी कि शीघ्र इस मामले का उद्वेदन होने के साथ-साथ लूट के स्वर्ण आभूषण की भी बरामदगी हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top