मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय “वैशाली मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अंतर-17 एवं 19 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023” सफलतापूर्वक संपन्न।

Muzaffarpur 4 April : Muzaffarpur District Chess Championship मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में मिठनपुरा स्थित “वैशाली इन्सटिट्युट ऑफ बिजनेस एवं रूरल मैनेजमेंट” महाविद्यालय के सभागार में “वैशाली मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जिला अंडर-17 (ओपेन और बालिका) शतरंज प्रतियोगिता 2023” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि होली मिशन स्कूल के निदेशक, श्री गणवंत कुमार मल्लिक रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्थान के निदेशक, डॉक्टर एन. पी. एस. नंदा रहे, साथ ही प्रशासनिक आधिकारी, प्रोफेसर अविनाश कुमार, रविशंकर कुमार (निदेशक फिजिकल एजुकेशन), रवि वर्मा उपस्तिथ रहे. इनके अलावा डॉक्टर आर. बी. पी. सिंह, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर कामोद कुमार, डॉ. पवन चौधरी, डॉक्टर एस के मुख्तार, डाॅ. शुभंकर कुमार बोस, डॉक्टर गुंजन कुमार, प्रोफेसर शिवम सिंह ने बारी-बारी से सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए।

संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी, अविनाश कुमार के द्वारा बच्चो को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया और कहा आगे और भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के प्रांगण मे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आभास कुमार, संजय वर्मा, अजय कुमार, सुमंत चौधरी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रविशंकर कुमार ने किया।

मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार:-
अंडर-17 (बालिका वर्ग) में 4 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम :
(1) मरियम फातिमा 4 (10) अंक।
(2) कृति कुमारी 3 (8) अंक।
(3) आदया 3 (6) अंक।
(4) बबली 2 (3) अंक।

अंडर-17 (बालक वर्ग) में 4 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम:
(1) यथार्थ नथानी 4 (10) अंक।
(2) तेजस शांडिल्य 2.5 (8) अंक।
(3) अभिज्ञान मेहता 2.5 (7) अंक।
(4) देव राज 2 (4) अंक ।

अंडर-19 (बालिका वर्ग) में 4 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम :
(1) मरियम फातिमा 4 (10) अंक।
(2)आदया 3.5 (8.5) अंक।
(3) आदया श्री 2.5 (7.5) अंक।
(4) कृति कुमारी 2.5 (5) अंक।

अंडर-19 (बालक वर्ग) में 4 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम:
(1) अमृत रौनक 3.5 (10) अंक।
(2) यथार्थ नथानी 3.5 (9) अंक।
(3) तेजस शांडिल्य 3 (8) अंक।
(4) देव राज 3 (6) अंक ।

उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसका अंडर-17 आयु वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 07 अप्रैल से पूर्णिया मे आयोजित हो रहा है। उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया।



सभी जानकारियां राजीव कु0 रंजन, सचिव, मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ द्वारा दी गई।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।